किसान मजदूर संगठन सोसायटी की मांग पर गन्ना आयुक्त ने मिल से कराया 49 करोड़ का गन्ना भुगतान

dehradun dharma Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजि. के पदाधिकारी किसानों का गन्ना भुगतान दिलाने को लेकर बेहद गम्भीर हैं और समय-समय पर इनके द्वारा बकाया भुगतान की मांग उठाई जा रही हैं। इस संगठन की मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 अगस्त को गन्ना आयुक्त द्वारा चीनी मिलों को नोटिस जारी किये गये थे। इसकी जानकारी देते हुए सोसायटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एड. ने कहा कि हमारा संगठन सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए धरना-प्रदर्शन नहीं करता और किसानों को वास्तविक रुप से लाभ पहुंचाने के लिए कलम एवं संगठन की ताकत से समस्याएं हल करवा रहा हैं। सोसायटी द्वारा की गई भुगतान की मांग पर गन्ना आयुक्त द्वारा कार्रवाई करते हुए जिला गन्ना अधिकारी एवं तीनों चीनी मिलों को भुगतान कराये जाने का नोटिस जारी किया गया। इस कार्रवाई के संदर्भ में ही आज लक्सर शुगर मिल द्वारा 33 करोड़ का भुगतान 16 मार्च से 31 मार्च तक का किया गया तथा उत्तम शुगर मिल द्वारा 9 मार्च से 18 मार्च तक का 18 करोड़ का भुगतान किया गया और संगठन को इस मुद्दे पर बड़ी सफलता हासिल की। यही नहीं फोन पर संगठन के पदाधिकारियों को गन्ना आयुक्त द्वारा इसकी जानकारी भी दी गई। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने संगठन की ओर से गन्ना आयुक्त ललि4त मोहन रयाल का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि यह गन्ना भुगतान होने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी, इस पर संगठन पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की। एड. महक सिंह सैनी ने कहा कि आगे भी संगठन इसी प्रकार किसानों के हितों की लड़ाई लड़ता रहेगा। वहीं एडवोकेट महक सिंह सैनी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा भुगतान कराने की बाबत झूठी सूचनाओं को सोशल मीडिया पर वायरल कराया जा रहा है, जो गलत है। ऐसे लोग मेहनत के साथ किसानों को न्याय दिलाकर उसका श्रेय लें, तो बेहतर होगा।म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *