बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। ऋषिकेश में सड़कें हो अथवा चौराहे और चाहे बाजार, सभी जगह अतिक्रमण व जाम ने जीना मुहाल किया हुआ है। यह स्थिति निगम प्रशासन व पुलिस की चुप्पी साधने से ज्यादा गंभीर हो चली है। इनमें भी सबसे ज्यादा स्थिति मुखर्जी मार्ग की है।

ऋषिकेश निगम द्वार से चंद्रभागा व मुख्य बाजार मुखर्जी मार्ग से त्रिवेणी घाट पार्किंग तक हर मिनट लगने वाले जाम ने पैदल चलने वालों तक का जीना मुहाल कर रखा है, ऊपर से कारोबारियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर किए अतिक्रमण ने इस स्थिति पर आग में घी का काम किया हुआ है। ऊपर से नवरात्र त्यौहार के चलते जाम की समस्या और अधिक बढ़ने वाली है। लेकिन इस समस्या पर ना ही निगम प्रशासन कोई एक्शन ले रहा है और ना ही नगर कोतवाली पुलिस इस पर कोई कार्यवाही करती है।
ना जाने क्यों बड़े वाहनों की बाजारों में आवाजाही व अतिक्रमण पर नगर निगम कोई सख्त एक्शन क्यों नहीं ले रहा। जबकि नगर निगम के पास अतिक्रमण को रोकने और नियंत्रित करने की जिम्मेदारी है। ऐसे में नगर निगम को पुलिस प्रशासन संग मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि इस समस्या से जहां ना सिर्फ नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं धर्मनगरी की सौंदर्यता भी प्रभावित हो रही है।