बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कांग्रेस महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व पार्षद राकेश सिंह ने नवनिर्वाचित मेयर शंभू पासवान सहित सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण की बधाई व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आशा है कि सब मिलजुल कर शहर के विकास पर ध्यान देंगे और क्षेत्र की गंभीर समस्याएं चाहे वाटर ड्रेनेज सिस्टम हो, कूड़े का पहाड़ हो, बदहाल सड़कों व नालिया हो, सभी दुरुस्त होगी। अब बड़ी व छोटी सरकार मिलकर कार्य करेंगे, पैसे का अभाव नहीं रहेगा।
इस दौरान कांग्रेस कमेटी एडवोकेट राकेश सिंह व मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव सहित कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षद एवं की कांग्रेसी मौजूद रहे।