राज्यमंत्री संजय सहगल ने ली स्वास्थ्य अधिकारियों संग बैठक

dehradun Haridwar Health Latest News Politics Roorkee social

देहरादून। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य मंत्री संजय सहगल ने आज महानिदेशालय में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में कोविड-19 के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों तथा उपचार के चलते स्वस्थ्य हुए सभी लोगों की जानकारी ली।
आयुष्मान कार्ड की जानकारी के बारे में बताया कि प्रत्येक परिवार को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है। जिसमें प्रत्येक परिवार को 5 लाख रु तक का बीमारी में उपचार के लिए सहयोग एक वर्ष तक मिलता रहता है।
राज्यमंत्रर संजय सहगल ने कहाकि उतराखण्ड राज्य में भी कोविड-19 के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो ऐतिहासिक कार्य किये निःसन्देह अलौकिक हैं। श्री सहगल ने कहा कि संगठन और सरकार ने जो जिम्मेदारी उनको प्रदान की है वह उसे पूरी लगन से कर्तव्यनिष्ठ होकर निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 को लेकर बहुत गम्भीर हैं। उन्होंने राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों को भी इस वैश्विक बीमारी से लड़ने के लिए एकजुट रहने का आग्रह भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *