राष्ट्र की प्रगति व समृद्धि का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित:राज्यपाल

Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय सैनिक संस्था की हरिद्वार इकाई एवं अखण्ड हिन्द फौज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान अखण्ड हिन्द फौज के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड एवं झांकी का प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल ने अखण्ड हिन्द फौज में ड्रिल और परेड में बालिकाओं की भागीदारी की प्रशंसा की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण और चरित्र निर्माण, समाज से बुराइयों के उन्मूलन, शहीद परिवारों के कल्याण, पूर्व सैनिकों के सशक्तीकरण, नशे और ड्रग्स जैसी बुराइयों को मिटाने, शिक्षा के जरिए नैतिक मूल्यों का विकास और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित है। हमारी विविधता हमारी शक्ति है, और जब हम सभी एक सूत्र में बंधकर ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को अपनाते हैं। एकता की भावना से देश को अजेय बनाया जा सकता है, और हम तभी विकसित भारत के संकल्प को पूरा कर सकते हैं। कहा कि हमें जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रीय भेदभाव से ऊपर उठकर एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए एकजुट होना होगा। राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं से नशे और ड्रग्स जैसी बुराइयों को मिटाने, शिक्षा के माध्यम से नैतिक मूल्यों का विकास करने और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से अपील की। 

कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह एवं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कर्नल टी.पी. त्यागी,डा. शैलेन्द्र प्रताप, आरएसएस के प्रचारक राजन छिबबर, चेयरमेन राष्ट्रीय आर्थिक काउंसिल, अखंड प्रताप संरक्षक अखंड हिंद फौज, श्रीमति हेमलता कुलपति, गुरुकुल कांगडी विश्विद्यालय, डा ओम प्रकाश अवस्थी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड हिन्द फौज, कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी सहित संस्था के पदाधिकारी एवं अनेक गौरव सेनानी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *