*गलती से दूसरे खाते में पीड़ित ने कर दिए ट्रांसफर।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रुड़की कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने गलती से दूसरे खाते में लाखों की रकम ट्रांसफर कर दी। इस बात की जानकारी मिलते ही युवक के होश उड़ गए। आनन फानन में युवक ने साईबर सेल में गुहार लगाई। जिसके बाद साईबर सेल की टीम के अथक प्रयास के बाद युवक की रकम वापिस उसके खाते में आ गई।
जानकारी के मुताबिक गणेशपुर रूडकी निवासी सचिन धीमान पुत्र स्व० सुरेन्द्र धीमान ने बीती 15 मार्च को साईबर सेल रूडकी को शिकायत देकर बताया कि उसके द्वारा गलत खाते में 10 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिये गये। अब उस रकम का पता ही नहीं चल पा रहा। शिकायत पर साईबर सेल ने तत्काल संज्ञान लेकर उक्त खाता धारक के बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह खाता किसी भण्डेरी सुरेश भाई अहमदाबाद गुजरात के नाम पर है और उसने उसमें से 08 लाख रूपये विभिन्न खातो में ट्रांसफर भी कर दिए। इसके बाद
साइबर सेल ने काफी प्रयास कर उक्त सभी खातो को सीज कराया। जिसके बाद पीड़ित की सारी रकम 10 लाख रूपये उसके खाते में वापिस आ गये। रकम की उम्मीद खोए बैठे युवक ने रकम वापिस पाकर साईबर सेल का आभार व्यक्त किया।