सदिंग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत से हड़कम्प

Haridwar Latest News

वन विभाग आलाधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा
अधिकारियों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
हरिद्वार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में खेत में सुबह एक हाथी सदिंग्ध हालत में मृत मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर वन विभाग अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना पर आलाधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के बाद चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर पोेस्टमार्टम कराया गया। लेकिन अभी तक हाथी की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। वन विभाग पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लगने की बात कह रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्रान्तर्गत धनौरी लालवाला मजबता गांव के समीप एक खेत में सुबह एक हाथी का सदिंग्ध हालत में शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर हाथी के शव को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम लग गया। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाथी के शव को देखने के लिए उमडी भीड को हटाने के लिए भारी मशकत करनी पड़ी। वन विभाग अधिकारियों ने हाथी की मौत की सूचना आलाधिकारियों को दी गयी। बताया जा रहा हैं कि विभागीय आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। लेकिन हाथी की मौत के कारण का पता नहीं चल सका। वन विभाग अधिकारियों ने मौके पर ही विभागीय चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम कराया गया। विभागीय अधिकारी हाथी की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलने की बात कह रहे है। खानपुर रेंज के रेंजर राम सिंह ने बताया कि सदिंग्ध परिस्थितियों में हाथी की मौत हुई है। लेकिन देखने से हाथी की मौत के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *