हरिद्वार की बेटी रंजीता ने फेडरेशन कप गेम्स में जीता गोल्ड;बढ़ाया जिले व प्रदेश का मान

Haridwar Sports

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी रंजीता ने एक बार फिर से उत्तर भारत फेडरेशन कप गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर जिले व प्रदेश का मान बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि से उनके शुभचिंतकों, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

उपनगरी ज्वालापुर के पीठ बाजार निवासी रंजीता ने बीती 13 अप्रैल को देहरादून के नगर निगम के टाउन हॉल में आयोजित हुई उत्तर भारत फेडरेशन कप गेम्स की पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 58 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। रंजीत की इस सफलता के पीछे उनकी मेहनत और लगन का महत्वपूर्ण योगदान है। हालांकि रंजीता ने बताया कि उनकी इस कामयाबी में कॉमनवेल्थ चैंपियन और विश्व स्तरीय खिलाड़ी मानसी त्रिपाठी व उनके कोच अमित कुमार (सब इंस्पेक्टर, उत्तराखंड पुलिस) का महत्वपूर्ण योगदान व मार्गदर्शन हैं।

बता दें कि रंजीता जिनका बचपन बेहद अभाव में बीता, उन्होंने अपनी मेहनत , लगन व कठोर परिश्रम के दम पर 2024 में साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड, 2023 के गोवा नेशनल गेम्स में सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।। वर्तमान में वह एसएमजेएन कॉलेज में खेल शिक्षिका के रूप में सेवाएं दे रही है। इसके अलावा वह खुद की वीडियोग्राफी की दुकान भी चलाती है। रंजीता की इस सफलता से हरिद्वार के खिलाड़ियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *