*पहले भी बैंक से लोन ले चुके है।
बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। बैंक में नकली गोल्ड ज्वेलरी दिखाकर लोन लेने आए यूपी के 02 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बैंक मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक रमन सचदेवा पुत्र जगमोहन सचदेवा, निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेश हाल प्रबन्धक आईसीआईसीआई बैंक ऋषिकेश ने पुलिस को लिखित तहरीर देते बताया कि सुरेन्द्र व सन्तोष जनक ने गोल्ड लोन लेने के लिए उनकी बैंक शाखा में सोने की ज्वेलरी (02 कंगन, 01 जोडी झुमकी, 01 ब्रेसलेट कीमत 336000/-रु0 व 803175/-रु0) रखी। जांच में गोल्ड लोन एक्सपर्ट द्वारा उक्त ज्वेलरी नकली पाई गई। पता चला कि दोनों आरोपी सुरेन्द्र व सन्तोष पूर्व में भी नकली सोने पर इसी शाखा से धोखाधडी करके लोन ले चुके है।
पुलिस पूछताछ में उक्त दोनों आरोपियों ने बताया कि पूर्व में भी वह नकली ज्वेलरी से बैंक से गोल्ड लोन ले चुके है, इस बार भी वह दोनों नकली ज्वेलरी से गोल्ड लोन लेने के लिए आए थे। इसके बाद पुलिस ने सुरेन्द्र पुत्र भगवान सिह व सन्तोष जनक पुत्र विजेन्द्र सिह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।