गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति सूची के तहत वर्तमान में हरिद्वार जिले में अपनी सेवाएं दे रहे इंस्पेक्टर महेश लखेड़ा (वी0वी0आई0 सैल हरिद्वार), सुशील रावत (यातायात निरीक्षक हरिद्वार) व जगदीश चंद पंत (यातायात निरीक्षक रुड़की) पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) के पद पर पदोन्नत हुए।
जिनको आज एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस मुख्यालय सभागार में बैच अलंकरण करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति सूची के तहत वर्तमान में हरिद्वार जिले में अपनी सेवाएं दे रहे इंस्पेक्टर महेश लखेड़ा, यातायात निरीक्षक हरिद्वार, सुशील रावत व यातायात निरीक्षक रुड़की जगदीश चंद पंत पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत किए गए।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस मुख्यालय सभागार में बैच पहनाकर तीनों पुलिस अधिकारियों को शुभकामनाएं दी।