*उड़ीसा,बंगाल,एमपी व महाराष्ट्र भी जीते।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम में खेली जा रही हॉकी प्रतियोगिता के छठे दिन महिला एवं पुरूष वर्ग के तीन तीन मुकाबले खेले गए। जिनमें हरियान ने महिला व पुरुष वर्ग के दोनों मुकाबले जीते।
हॉकी वूमेंस मुकाबले
महिला वर्ग में पहला मैच मध्य प्रदेश एवं हरियाणा के मध्य खेला गया जिसमें हरियाणा की टीम 3-2 से विजयी रही। हरियाणा टीम की तरफ से सोनिका ने 01 गोल, ईशिका ने 01 गोल एवं रानी ने 01 गोल तथा मध्य प्रदेश टीम से विर्मा योगिता ने 01, करिश्मा यादव ने 01 गोल किया। दूसरा मैच कर्नाटक एवं पश्चिम बंगाल के मध्य खेला गया जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम 2-0 से विजयी रही। पश्चिम बंगाल टीम की तरफ से कुजुर सुजाता ने 01 एवं सुष्मिता पन्ना ने 01 गोल किया। तीसरा मैच महाराष्ट्र एवं मिजोरम टीम के मध्य खेला गया जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने मिजोरम की टीम को 3-1 से हराया।
हॉकी मेंस मुकाबले
पुरूष वर्ग में पहला मैच मणिपुर एवं उड़ीसा के मध्य हुआ रोमांचक मुकाबले में उड़ीसा की टीम 4-0 से विजयी रही। उड़ीसा से कुजुर प्रसाद ने 01 गोल, टिरकी डिपसन ने 01 गोल, राहुल इक्का ने 01 गोल एवं चिरमाको सुदीप ने 01 गोल किया। दूसरा मैच कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश के मध्य खेला गया जिसमें मध्य प्रदेश की टीम 5-4 से विजेता रही। मध्य प्रदेश से लव कुमार कनोजिया ने 01 गोल, खान मोहम्मद जाहिद ने 01 गोल, जमीर मोहम्मद ने 02 गोल एवं अली अहमद ने 01 गोल किया। तीसरा मैच तमिलनाडु एवं हरियाणा टीम के मध्य खेला गया। जिसमें हरियाणा की टीम 2-0 से विजेता टीम रही। हरियाणा की टीम से रोहित ने 01 एवं दीपक ने 01 गोल किया।
इस अवसर पर शबाली गुरूंग जिला क्रीडा अधिकारी, प्रदीप कुमार उपक्रीडा अधिकारी, प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, शिखा बिष्ट सहा० प्रशिक्षक, दीपक जोशी सहा० प्रशिक्षक, अनुराग राठी सहा० प्रशिक्षक, सौरभ पटवाल, विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी, खेल विभाग के विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।