डरा धमकाकर वसूली कर रहे 4 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार;वाहन सीज कर पुलिस ने किया चालान

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बीच रास्ते में आने-जाने वाली गाडियों को रोककर जबरन वसूली करने व जाम लगाने में लगे एक फाइनेंस कंपनी के 4 रिकवरी एजेंटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी का चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक बहादराबाद थाना पुलिस को क्षेत्र के ख्याति ढाबे के पास हाईवे पर निकलने वाले वाहनों को रोककर जबरन वसूली करने,डरा धमकाकर रास्ता जाम करने की शिकायत मिली। जिस पर बहादराबाद चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी मय टीम के मौके पर पहुंचे।

जहा कुछ लोग खुद को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी बताते हुए आने जाने वाले वाहन स्वामियों से जबरन वसूली में लगे थे,जिससे रोड पर भारी जाम की स्थिति बन गई। जब पुलिस ने उक्त कर्मचारियों से उनकी कंपनी की आईडी मांगी तो वह दिखा नहीं पाए उलटा पुलिसकर्मियों से ही उलझने लगे। जिस पर पुलिसकर्मी क्रेटा कार को कब्जे में लेकर उक्त चारों रिकवरी एजेंटों को चौकी ले आई।

जहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंकित पंवार पुत्र कृष्णपाल निवासी चौक बाजार कनखल,रवि धीमान पुत्र किरणपाल निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर कनखल, नवदीप मलिक पुत्र रविन्द्र मलिक निवासी शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर व अंकित शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी राजविहार कालोनी राजा गार्डन कनखल बताए। सभी आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *