बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में होली के दिन घर में घुसकर दंपत्ति पर धारदार हथियार से वार कर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने पड़ोस की दो महिलाओं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आज शनिवार भल्ला फार्म श्यामपुर तहसील ऋषिकेश निवासी ममता रावत पलि आशीष रावत ने पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार होली के दिन वह अपने पति के साथ घर पर थी, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित, ममता दीक्षित, तरुण, माधवी, अमृत बलौरी व कुछ अन्य लोगों ने उनके घऱ में घुसकर उसके व उसके पति के साथ धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1)/191(2)/333 के तहत मामला दर्ज कर लिया। श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अ0उ0नि0 सुनील कुमार राज, हे0का0 अमित राणा, का0 मनमोद राणा, का0 शेखर सैनी व दो महिला सिपाही की मौजूदगी में आरोपियों रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण, ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित, तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित, माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल व अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।