आरटीओ कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों को बनाया बंधक;मारपीट व लूटपाट के आरोप में 5 गिरफ्तार

Crime Roorkee

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। आरटीओ कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों को बंधक बनाने, मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ने और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारतीय किसान यूनियन (तोमर) गुट के बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक सिविल लाइं कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि कुछ लोग आरटीओ कार्यालय (रुड़की) में लाठी डण्डों से लैस होकर 70-80 लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ कर अराजकता फैलाई। आरोपियों ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और भविष्य मे एआरटीओ प्रशासन को गाड़ियों के चालान न करने व मारने की धमकी भी दी। आरोपी भारतीय किसान यूनियन (तोमर) गुट के बताए गए। मामले में एआरटीओ रुड़की एल्विन रॉक्सी ,संभागीय निरीक्षक अजय आर्या , परिवहन कर अधिकारी अनिल सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में 1. रविंदर कुमार पुत्र धर्म सिंह, 2. राजकुमार सैनी पुत्र आत्माराम, 3.सचिन कुमार चौधरी पुत्र विजेंद्र सिंह, 4. दिनेश शर्मा पुत्र सुरेश प्रसाद निवासी लक्सर व 5. तालिब पुत्र अख्तर निवासी रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की के नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 191(2)/191(3)/333/224/352/121/132/126/127(2)/351(2)/309(4)/,324(4)/79 बीएनएस व 7 क्रिमिनल लॉ एमेन्डमेन्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *