गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार

big braking Crime Haridwar Latest News

हरिद्वार। थाना शिवालिक नगर क्षेत्र में बीती 26 मई की रात्रि गश्त कर रहे चेतक पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाले 5 बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया। जबकि दो अभियुक्त फरार बताए जा रहे है। पकड़े गए बदमाश पूर्व मेे हुई कई चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहे।

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चेतक पुलिसकर्मियों पर हमलाकर फरार हुए 5 अभियुक्तों को शुक्रवार की रात हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनके दो साथी अभी फरार हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कुछ माल भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि यह एक संगठित गैंग के सदस्य हैं, जो खानाबदोश पारदी जाति के कुख्यात गैंग से ताल्लुकात रखते हैं व पूरे देशभर में गम्भीर घटना किये जाने के लिये कुख्यात माने जाते हैं। पकड़े गए बदमाशों पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों से इस बात का भी खुलासा हुआ कि गैंग से जुड़े ये सदस्य हरिद्वार में भी अक्सर मेलों में अपराध करने की नीयत से आते जाते रहते हैं, जो कि घाटों, पार्किंग, सडक किनारे आदि स्थानो पर अस्थायी ठिकाने (तम्बू) बनाकर रहते हैं और अपराध करने के उपरान्त उक्त स्थान को छोड़ कर चले जाते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूर्व मंेे हरिद्वार में हुई कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना भी स्वीकार किया है, जिनमे बीते 6 अप्रैल को सरस्वती विद्या मन्दिर में हुई चोरी, कनखल क्षेत्र में अधिवक्ता मनीष मेहता के घर हुई लाखों की चोरी व कनखल की दो अन्य चोरी की घटनाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *