बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी कर फरार हुए 5 हजार के इनामी आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने 4 साल बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मथुरा में व्यापारी बनकर बैठा था।
जानकारी के मुताबिक अगस्त 2021 में ग्राम सलेमपुर हरिद्वार निवासी पप्पू सिंह पाटिल पुत्र स्व0 बलबीर सिंह ने रानीपुर कोतवाली में सत्यप्रकाश पुत्र भवाना प्रसाद, रजनीश, महिला पत्नी रजनीश, महिला पत्नी सत्यप्रकाश, वासुदेव पुत्र धीर सिंह व कुंवर प्रताप पुत्र वासुदेव निवासी कुंज विहार कालोनी दादूपुर गोविन्दपुर हरिद्वार के खिलाफ जमीन की खरीद फरोख्त के नाम पर 40 लाख रूपये की धोखाधडी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था।
मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एवं प्रोपर्टी डीलर सत्यप्रकाश की काफी तलाश की, लेकिन लगातार फरार चल रहा था। जिसके चलते आरोपी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया। इसके बाद रानीपुर पुलिस व सीआईयू की एक संयुक्त टीम ने आरोपी को रामगंज मंडी कोटा राजस्थान के पास से दबोचा लिया। पूछताछ में द्वारा वादी मुकदमा व अन्य से जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड मे भूमि विक्रय (प्लाटिंग) को लेकर धोखाधड़ी कर लिये गये रूपये अपने दामाद एवं नामजद आरोपी रजनीश पुत्र बालाराम निवासी पिछोना भरतपुर राजस्थान को देना बताया तथा कुछ पैसे स्वयं खर्च करना बताया गया ।