तनाव के बीच राजन हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

*हत्यारोपी का लंबा अपराधिक रिकार्ड।
*विधायक उमेश के कार्यालय पर की थी फायरिंग।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में हुई बहादरपुर जट निवासी राजन की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मुख्य हत्यारोपी का लंबा अपराधिक इतिहास है। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

बीती रविवार रात पथरी थाने के एक्कड़ रेलवे स्टेशन के नजदीक कुछ युवकों ने बहादरपुर जट निवासी राजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के भाई बाबूराम उर्फ अरुण की ओर से हर्ष चौधरी आदि कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना के बाद से ही बहादरपुर जट गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दी। मंगलवार को पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी जतिन चौधरी, उसके भाई और पिता सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को आज कोर्ट के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पूछताछ में हत्यारोपी जतिन ने बताया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया था। जिसके चलते उसकी विधायक उमेश कुमार के साथ रंजीश चल रही थी। उसी ने उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। आरोपी जतिन चौधरी का लंबा चौड़ा आपराधिक रिकार्ड है। उस पर ज्वालापुर, रानीपुर,पथरी व देहरादून सहित कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

पकड़े गए आरोपियों में जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी, हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी, बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह, निवासी ग्राम बहादरपुर जट के अलावा हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी कंकड़बाग पटना बिहार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र. व हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर के नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *