बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यालय के आदेश पर जनपद के 08 पुलिसकर्मियों को पदोन्नती मिली। हेड कांस्टेबल से अपर उप निरीक्षक पद पर प्रमोट हुए जवानों को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्टार पहनाकर शुभकामनाए एवं बधाई दी।
एसएसपी कैंप ऑफिस में पदोन्नति पाए जनपद के 8 पुलिसकर्मी चन्दन सिंह रावत, अर्जुन सिंह नेगी, अश्वनी कुमार, संतोष सिंह बिष्ट, देव कुमार, शेरखान, खजान सिंह व प्रवीण सिंह के कंधो पर कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्टार पहनाते हुए उन्हें शुभकामनाए एवं बधाई दी। इस अवसर पर एसएसपी डोबाल ने इन पुलिसकर्मियों को पदोन्नति के साथ-साथ मिली जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा से पालन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।