ज्वालापुर। होली व शब-ए-बरात पर्व के सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्रवासियों संग थाना परिसर में एक बैठक की। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से पर्वों को सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाने व शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
सीओ सिटी निहारिका सेमवाल व ज्वालापुर थानाध्यक्ष आरके सकलानी ने ज्वालापुर कोतवाली में आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बरात पर्व के मद्देनजर दोनों समुदायों के संभ्रांत लोगों के साथ एक बैठक की। बैठक में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि दोनों पर्व एक साथ होने के कारण दोनों धर्मों के लोगो की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी और से कोई ऐसा कार्य ना हो जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचे। साथ ही एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुये पर्वों को सौहार्द पूर्वक मनाएं, जिससे कि आपसी भाईचारे का संदेश अन्य लोगों तक भी पहुचें।
थाना प्रभारी आरके सकलानी ने कहा कि पर्व पर शराब पीकर सड़कों पर बेवजह वाहन न चलाये व ना ही अत्यधिक शराब का सेवन करें साथ ही केमिकल युक्त रंगो के प्रयोग से बचें। बैठक में उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान शराब के नशे में चूर होकर हुड़दंग करने वालों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक के अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।