ऋषिकेश। दहेज प्रताड़ना के एक मामले में कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद से फरार को रहे सास,ससुर व पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया है। मामला करीब 13 वर्ष पुराना है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि वर्ष 2004 में रश्मि पत्नी अमन पंचाल पुत्री रामपाल निवासी 527 आवास विकास कालोनी ऋषिकेश देहरादून ने अपने पति अमन पंचाल पुत्र राजपाल पंचाल,सास निर्मल पंचाल पत्नी राजपाल पंचाल पुत्र मांगे व ससुर राम, निवासीगण 4649/113 न्यू मार्डन शाहदरा दिल्ली के खिलाफ 05 लाख रुपये देहज की मांग को लेकर मारपीट गाली गलौच, शारीरिक मानिसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाये गये थे, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गयी।
04 अगस्त 2006 को न्यायालय ने मुकदमे के दौरान आरोपियों को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आरोपियों ने उक्त सजा के विरुद्द उच्च न्यायालय में अपील दायर की और सजा से बचने के लिए अपने आप को लगातार छुपाते हुए फरार हो गये।