रिपोर्ट :- गणेश वैद
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हुई एक के बाद एक दो वाहन चोरी की घटना में शामिल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए दोनों वाहन भी बरामद कर लिए। आरोपी का चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक कुंज गोस्वामी निवासी श्रवण नाथ नगर व हिमांशु पुत्र पवन कुमार निवासी सीतापुर ने बीती 19 मई को अपने वाहन स्प्लेंडर Uk08P4087 व स्कूटी UK08-AP9459 के चोरी होने की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले के खुलासे के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। जिसके बाद आज सोमवार को उक्त दोनों वाहन चोरी की घटना में लिप्त आरोपी को पुलिस ने नहर पटरी को जाने वाले रास्ते पर रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के दोनों वाहन भी बरामद कर लिए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी के बाद उक्त स्कूटी को रानीपुर झाल के पास सिंचाई विभाग के खण्डर से लगभग 10-12 कदम अन्दर की ओर झाड़ियों के पास छिपा दिया था जिसे बाद मेे बेचने की फिराक में था।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेंद्र शर्मा पुत्र साधुराम शर्मा निवासी ग्राम उगालन थाना बास जिला हिसार हरियाणा हाल निवासी शास्त्री नगर ज्वालापुर के रूप में हुई। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।