मतगणना को लेकर पुलिस बल तैयार;5 सेक्टर में विभाजित मतगणना स्थल

Haridwar

*एसएसपी डोबाल ने पुलिस बल को किया ब्रीफ

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। कल मंगलवार होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। मतगणना स्थल को 05 सेक्टरों में किया विभाजित किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

कल मंगलवार होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए मतगणना स्थल को 05 सेक्टरों में किया विभाजित किया गया है। इस दौरान भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना से पूर्व आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने डयूटी संभाल रहे पुलिस बल को ब्रीफ किया।

मतगणना में लगी पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पवाइंट को नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा मतगणना स्थल पर किसी का भी मोबाईल ले जाना वर्जित रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मी प्रवेश कार्ड लेकर समय से ड्यूटी पॉइंट पर पहुंचे और अपनी ड्यूटी अच्छे से समझ लें कि क्या करना है क्या नहीं। इस दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित करने, मतगणना को लेकर अमर्यादित अनर्गल टिप्पणी करने वालों पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

मतगणना के दौरान नियुक्त पुलिस बल में 4 सर्किल ऑफिसर,10 थानाध्यक्ष,56 सहायक व उपनिरीक्षक,92 हेड कांस्टेबल,319 कॉन्स्टेबल,62 एल/सी, 01 कंपनी पीएसी,01 प्लाटून व 01 सेक्शन नियुक्त रहेंगे। 

बैठक के दौरान एसपी सिटी स्वतंन्त्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ ज्वालापुर/ऑप्स शांतनु परासर, सीओ सिटी जूही मनराल , सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *