रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। योगनगरी में राफ्टिंग संचालकों, गाईड व उनके हेल्परों की गुंडई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आए दिन पर्यटकों के साथ इनकी मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है। ऐसी ही घटना जिसमें स्थानीय राफ्टिंग गाईड व उसके हेल्परों द्वारा पर्यटकों के साथ मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद हरकत में आई थाना मुनि की रेती पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक कुछ रोज पूर्व बाहर से आए कुछ पर्यटकों के साथ स्थानीय राफ्टिंग गाइडों व हेल्परों ने मारपीट कर दी थी। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ। हालांकि पीड़ित पर्यटकों द्वारा इस सम्बन्ध में कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई,लेकिन खुद ही घटना का संज्ञान लेते हुए थाना मुनि की रेती पुलिस ने मारपीट के आरोपियों की पहचान कर उन्हें थाने बुलवाया। आरोपियों द्वारा घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम आशीष जोशी पुत्र राकेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम बोला रुद्रप्रयाग हाल पता ऋषि गंगा एडवेंचर राम झूला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल, कमलेश राजभर पुत्र रामदयाल निवासी चंद्रबेश्वर नगर, ऋषिकेश व गंगा त्यागी पुत्र सोमपाल त्यागी निवासी कैलाश गेट शीशम झाड़ी मुनि की रेती बताया। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका चालान भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने राफ्टिंग कम्पनी ऋषि गंगा तथा पेडलर हिमालय व उनके गाइडों कमलेश राजभर तथा गंगा त्यागी के लाईसेंस रद्द करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय भेज दी है।