हर हर महादेव के उद्घघोष के साथ षडदर्शन साधु समाज की 1219वी छड़ी यात्रा त्रिवेणी घाट से हुई रवाना 

dharma Rishikesh

 गणेश वैद

ऋषिकेश। षडदर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा संचालित 1219 वीं छड़ी यात्रा त्रिवेणी घाट के संगम से प्रारंभ होकर विश्वविख्यात चारों धामों के लिए रवाना हुई। 

सोमवार की सुबह त्रिवेणी घाट से षडदर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी के संचालन में‌ आयोजित छड़ी यात्रा का शुभारंभ हर हर महादेव के उसे घोष के सथ किया गया। यह यात्रा उत्तराखंड के चारों धामों के दर्शन के उपरांत ऋषिकेश में ही समाप्त होगी।

षडदर्शन साधु समाज अखिल भारतीय सनातन धर्म ‌रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत गोपाल गिरी ने बताया कि समिति द्वारा संचालित देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के लिए 1219 वीं छड़ी यात्रा का शुभारंभ देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के संगम से प्रारंभ होकर विश्वविख्यात चारों धामों की देव भूमि के लिए रवाना हो रही है। 

उल्लेखनीय है कि यह यात्रा विगत सन् 805 ई से देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों में सर्वप्रथम छड़ी यात्रा भगवान श्री आदि गुरु शंकराचार्य जी के साथ अखाड़ा श्री पंच दस नाम आह्वान नागा सन्यासी के 550 नागाओं और श्री महंतो द्वारा ऋषिकेश स्थित गौरी शंकर मंदिर त्रिवेणी घाट से प्रारंभ की गई थी। आज भी यहीं से छड़ी यात्रा का शुभारंभ किया जाता है। भगवान आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा संपूर्ण भारत में सनातनी मंदिरों का जीर्णोद्धार  अखाड़ा श्री शंभू पंचदस नाम आह्वान नागा संन्यासी के 550 नागाओं द्वारा पुनर्निर्माण श्री अखाड़ा शंभूपंच दश नाम आह्वान नागा सन्यासी द्वारा किया गया तथा 805 से ऋषिकेश से संपूर्ण उत्तराखंड के मंदिर मठ का पुनर्निर्माण भी किया। तभी से यह यात्रा चारों धामों के कपाट खुलने के पश्चात चारों धामों में प्रतिवर्ष जाती है। जिसमें तेहरा अखाड़े और 124 संप्रदाय के साधु संत सम्मिलित होते हैं। जिसका उद्देश्य विश्व में सुख शांति की कामना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *