रिश्वत लेते रोडवेज का सहायक महाप्रबन्धक गिरफ्तार

Crime uttarakhand

बद्रीविशाल ब्यूरो

उत्तराखंड में रिश्वत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आज शनिवार विजिलेंस की टीम ने एक और भ्रष्टाचारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने उत्तराखंड रोडवेज के सहायक महाप्रबन्धक अनिल कुमार सैनी को नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

मामले में शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत करते हुए बताया था कि उसकी तीन अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिये तीन हजार रुपये प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। जिस पर
पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी नैनीताल अनिल सिंह मनराल के निर्देशन तथा निरीक्षक हेम चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक अनिल कुमार सैनी को नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

टीम द्वारा आरोपी के आवास की तलाशी व पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *