*गजबःघर में खड़ी गाड़ी का कट रहा टोल टैक्स।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। टोल प्लाजा पर फास्ट टैक कार्ड के नाम पर ठगी का धंधा काफी फूल-फूल रहा है। इस गोरखधंधे में न जाने कितने लोगों की खून पसीने की गाढ़ी कमायी लूटी जा रही है। आलय यह है कि घर में खड़ी गाड़ी का भी टोल टैक्स काटा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की घर में खड़ी गाड़ी का 10 जून को टोल टैक्स कट गया। टोल टैक्स कटने के बाद भी वह इस बात से अंजान रहे। जबकि उन्होंने विगत दिन बैंक डीटेल मंगवायी तो पता चला की उनकी गाड़ी का 10 जून को टोल टैक्स कट गया। जबकि जिस समय टोल टैक्स कटा उस समय क्या उस दिन उनकी गाड़ी गैराज में खड़ी थी।
मजेदार बात यह कि टोल टैक्स टोल प्लाजा सैय्यद माजरा पर कटना बैंक डीटेल में बताया गया है। जबकि जिस प्लाजा पर टोल टैक्स कटना बताया गया है, उनके मुताबिक उस मार्ग की ओर वह आज तक गए ही नहीं। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि फास्ट टैक की आड़ में कैसे खेल खेला जा रहा है।
सवाल उठता है कि जब फास्ट टैक कार्ड सुरक्षित है तो फिर घर में खड़ी गाड़ी का टोल टैक्स कैसे कट गया। हैरानी वाली बात तो यह कि टोल टैक्स कटने के साथ ही टोल टैक्स भुगतान का मैसेज आ जाता है, किन्तु इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। बैंक डीटेल प्राप्त करने पर ही इसकी जानकारी मिल सकी। ऐसे में इस प्रकार की लोगों के साथ होने वाली धोखाधड़ी के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस संबंध में जब जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।