*रेल चौकी से वीरेंद्र रावत हटाए गए।
*मनोज नौटियाल को कनखल थानाध्यक्ष की मिली जिम्मेदारी।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बुधवार देर रात एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने 7 निरीक्षकों व 8 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव कर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हुई डकैती की घटना के बाद रेल चौकी ज्वालापुर से वीरेंद्र रावत को हटाकर कोतवाली ज्वालापुर भेजा गया जबकि उनकी जगह कोतवाली गंगनहर से ऋषिकांत पटवाल को प्रभारी रेल चौकी नियुक्त किया गया।
एसएसपी कार्यालय से देर रात जारी सूची के मुताबिक रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह को प्रभारी सीसीटीएनएस/एएचटीयू, एएनटीएफ नियुक्त किया गया,जबकि उनकी जगह एसएसपी के वाचक इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को रानीपुर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। वहीं एएनटीएफ से इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को कोतवाली प्रभारी रुड़की,जबकि रुड़की से आरके सकलानी को प्रभारी एसआईएस व हाईकोर्ट सेल,एसपी सिटी कार्यालय से इंस्पेक्टर शांति कुमार को कोतवाली प्रभारी मंगलौर, निरीक्षक रविंद्र शाह को सीआईयू रुड़की से थानाध्यक्ष खानपुर व निरीक्षक देवेंद्र रावत की हाईकोर्ट/डीसीआरबी सम्मन सेल से वाचक एसएसपी। वहीं थानाध्यक्ष खानपुर मनोहर रावत को पुलिस कार्यालय गैस प्लांट चौकी प्रभारी बनाया गया है।
गैस प्लांट चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को थानाध्यक्ष कनखल, ज्वालापुर कोतवाली से एसआई विकास रावत को चौकी प्रभारी गैस प्लांट, कनखल एसएसआई सुभाष को कोतवाली मंगलौर और सीआईयू रुड़की से एसआई रमेश सैनी को एसएसआई थाना भगवानपुर, एसआई संजय पुनिया को साइबर सेल रुड़की से सीआईयू प्रभारी रुड़की बनाया गया।