बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रुडकी कोतवाली क्षेत्र में वाहन चैकिंग कर रही पुलिस से एक बाईक सवार उलझ बैठा। पुलिस के समझाने पर युवक अपने पक्ष के लोगों को उकसाते हुए भीड़ इकठ्ठी करने लगा। जिसके बाद पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई और 170 बी.एन. एस एस के तहत उसका चालान किया गया।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली रुड़की पुलिस गांधी वाटिका सिविल लाइन पर बिना नंबर प्लेट वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ताजदार पुत्र मोहम्मद मेहंदी निवासी पठानपुरा कोतवाली रुड़की पुलिस टीम के साथ उलझ गया। काफी समझाने के बाद भी जब युवक नहीं माना और अपने पक्ष में लोगों को उकसा कर भीड़ इकट्ठा करने लगा। विवाद होते देख पुलिसकर्मी आरोपी बाईक सवार युवक को कोतवाली ले आई,जहा उसका बी.एन. एस एस (भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता) की धारा 170 के तहत उसका चालान कर दिया है।