बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। नशे के मायाजाल को तोड़ने के लिए अब योगनगरी ऋषिकेश पुलिस समाज के जागरूक नागरिकों की भी मदद लेने जा रही है। इसके लिए नशा निरोधक समिति (NNS) बनाने की कवायद शुरू की गई।
आज बुधवार कोतवाली ऋषिकेश में पुलिस अधीक्षक (देहात) लोकजीत सिंह ने नशे पर प्रभावी रोकथाम के लिए एक बैठक की। बैठक में नशा निरोधक समिति के गठन को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, एसएसआई व अन्य उपनिरीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में एसपी देहात ने बताया कि नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने व आसपास नशे के कारोबार करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस से सांझा करने के लिए समाज के जिम्मेदार व जागरूक लोगों की मदद ली जाए। इन सभी लोगों को साथ लेकर एक नशा निरोधक समिति (NNS) बनाई जाए। इसके लिए उन्होंने 3 से 4 समितियां गठित करने को कहा जिसमे समाज के निष्पक्ष व जागरूक लोगों को शामिल किया जाएगा।
नशा निरोधक समिति (NNS) में नशे से पीड़ित व्यक्ति के माता-पिता, विद्यार्थियों, महिलाओं ,अध्यापक, डॉक्टर,नशा मुक्ति केंद्र, शराब माफिया के आसपास के लोग ,एम्स के डॉक्टर, रिटायर जागरूक कर्मचारी ,सफाई कर्मी, व्यापारी आदि सभी को शामिल किया जाएगा। इसके लिए समिति के सभी सदस्यों का एक प्रोफाइल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम में समिति में शामिल कोई भी सदस्य अगर कोई गुप्त सूचना पुलिस को देता है तो पुलिस उसको पूरी तरह से गोपनीय रखेगी।