आक्रामक खेल की बदौलत मेजबान हरिद्वार ने अल्मोड़ा को किया 6-0 से परास्त

Haridwar Sports

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम में चलने वाले 04 दिवसीय 22 वीं अन्तरजनपदीय पुलिस हॉकी टूर्नामेंट का आज शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेजबान हरिद्वार व अल्मोड़ा पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान हरिद्वार ने 6-0 से जीत दर्ज की।

हरिद्वार व अल्मोड़ा पुलिस के बीच खेले गए मैच में पहले हॉफ में हरिद्वार पुलिस ने अनुभवी फॉरवर्ड भरत नेगी और सूरज नेगी की अगुवाई में विपक्षी रक्षापंक्ति को भेदते हुए 4 गोल दागे। सेकेंड हॉफ में चंपावत की टीम ने आक्रामक रुख दिखाया और कई आक्रमण किए गए लेकिन हरिद्वार ने अपनी मजबूत रक्षापंक्ति (अमित असवाल, मुकेश नेगी, संजय रावत और गोलकीपर रघुनाथ पंचपाल) की बदौलत हर आक्रमण को नाकामयाब कर दिया। लेकिन इसी बीच रवि रावत और किशोर नेगी ने 1-1 गोल कर हरिद्वार पुलिस की बढ़त को 6-0 कर दिया जो मैच के अन्त तक बनी रही। इस तरह मेजबान हरिद्वार ने यह मैच 6-0 से अपने नाम किया।

इससे पूर्व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंण्डूरी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। चार दिन चलने वाली प्रतियोगिता मेे अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल,पिथौरागढ़ टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार, आईआरबी प्रथम, आईआरबी द्वितीय की टीमें प्रतिभाग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *