बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रुड़की में नदी के ऊपर बन रहे पुल के गिर जाने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पुल के गिरने के वक्त उस पर कोई मजदूर नहीं था जिससे किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक रुड़की में कांवड़ पटरी पर रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए एक लोहे का पुल बनाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास बीते वर्ष मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक रस्सा खुलने के कारण सामान नीचे गिर गया। हालांकि घटना में किसी मजदूर को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है।