बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर फर्जी अस्पताल चलाने वाले एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित जीवन धारा अस्पताल के नाम पर फर्जी अस्पताल चलाने के आरोप में देहरादून निवासी विपिन कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि डॉक्टर पूर्णिमा कुमारी के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर आरोपी ने कूट रचित दस्तावेज से चलाया जा रहा था।
मामले में पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त फर्जी जीवन धारा अस्पताल में किसी मरीज द्वारा अपना इलाज कराया गया जिसे इलाज का इंश्योरेंस लेने के लिए संबंधित डॉक्टर से इंश्योरेंस कंपनी द्वारा संपर्क किया गया। जिसमें पाया गया कि डॉक्टर पूर्णिमा के नाम पर फर्जी अस्पताल चलाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी अस्पताल संचालक आरोपी निजाम पुत्र आबिद अंसारी निवासी मलकपुरा कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।