28 जनवरी से 14 फरवरी तक होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन-डीके सिंह

Haridwar Sports

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर ओलम्पिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता की। जिसमें जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक देहरादून, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, रूद्रपुर, हल्द्वानी, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिलों में 38वें राष्ट्रीय खेलो का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राफ्टिंग व क्लारिपट्टू सहित 34 खेलो को सम्मलित किया गया है। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे,जबकि समापन राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा।

उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने से उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और अनेक खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी। प्रतियोगिता में पर्वतीय क्षेत्रों को भी पूरे अवसर मिलें, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। मशाल जुलूस निकालकर प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को बेहतर व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी।

प्रेसवार्ता में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी ने बताया कि 8 जनवरी से 11 जनवरी तक 50वीं जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन भी कराया जाएगा। प्रेसवार्ता में नरेंद्र सिंह, नरेंद्र गिरी, प्रकाश जोशी, ऋषिपाल सिंह, नवीन चौहान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *