बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना बहादराबाद में ग्राम अलीपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र नत्थू सिंह ने नामजद तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि राहुल वर्मा पुत्र रामजवारी वर्मा ने उसकी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर वर्ष 2023 में उससे तीस लाख रूपये ले लिये। जिसके बाद ना ही नौकरी लगी और ना ही उसने रुपए वापिस किए। रुपए मांगने पर आरोपी टाल मटोल करता रहा व धमकी दी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राहुल वर्मा को विनय एन्कलेव कॉलोनी रानीपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से करनाल हरियाणा का रहने वाला है और वह महज 10वीं पास है। आरोपी पूर्व में भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।