ऋषिकेश:कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने जनसभा कर की जनता से वोट की अपील

political Rishikesh

*कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। नगर निगम के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनावी प्रचार करते हुए वार्ड नं 34 में क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी आज कांग्रेस के मुख्य कार्यालय पहुंचे।

दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के हित में काम करती आई है। हमेशा हमने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य नगर निगम के विकास कार्यों को गति देना है। कांग्रेस पार्टी की नीति हमेशा जनकल्याणकारी रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य हों।” मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाएं ताकि हम मिलकर ऋषिकेश नगर निगम को विकास के नए आयाम तक पहुंचा सकें।

कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव युवा शिक्षित और योग्य उम्मीदवार है आज ऋषिकेश की जनता दीपक को क्षेत्र के विकास की उम्मीद और भविष्य की कांग्रेस नेता के तौर पर देख रही है। निश्चित ही दीपक जाटव जीतने के बाद ऋषिकेश शहर की रुके हुऐ विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगा, और जनता की सेवा करेगा।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, रवि जैन, सिंह राज पोसवाल, सुभाष जखमोला, मनोज गुसाईं, राधा रमोला, दीपक गोनियाल, पंकज गुप्ता, राधा देवी, आदि मौजूद थे।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, जयेंद्र रमोला, राजपाल खरोला, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्र, रवि जैन, सिंह राज पोसवाल, सुभाष जखमोला, मनोज गुसाईं, राधा रमोला, दीपक गोनियाल, पंकज गुप्ता, राधा देवी, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *