पुलिस की अटकी सांसे:पैट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ा युवक

Crime Rishikesh

*रोजगार छीनने से था आहत।

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

ऋषिकेश। रोजगार छीनने से आहत एक युवक इतना गुस्से में आ गया कि पैट्रोल की बोतल लेकर मोबाईल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बमुश्किल पुलिस ने उसे नीचे उतारा, जिसके बाद उसको हिरासत में ले लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक अनूप थपलियाल पुत्र सतेश्वर थपलियाल (42 वर्ष) निवासी चमोली हाल निवासी खदरी खडकमाफ, श्यामपुर ऋषिकेश स्थित प्रकाश पैट्रोल पम्प के गेट पर एक खोखा लगाकर टायर पंचर की दुकान चलाता था। जिसे हाल ही में पैट्रोल पम्प स्वामी ने बेच दिया। जिसके बाद उक्त भूमि से खोखा हटाने के लिए अनूप को कहा गया तो वह रोजगार छिनता देख इतना आहत हुआ कि अपनी मांग मनवाने के लिये वह पैट्रोल की बोतल लेकर मोबाईल टावर पर चढ़ गया।

उक्त माजरा देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को टावर से नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। काफी समझाने बुझाने के बाद आखिरकार किसी तरह उसे नीचे उतारा गया। जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। आरोपी का धारा 170(1) के तहत चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *