हरिद्वार के इस वरिष्ठ पत्रकार को ठग ने लगाया चूना;बातों में उलझाकर ले उड़ा सोने की अंगूठी

Crime Haridwar

*सीसीटीवी में नजर आया ठग का चेहरा।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। घर से काम जा रहे हरिद्वार प्रेस क्लब के एक वरिष्ठ पत्रकार से एक ठग ने खुद को उनका साला बताकर दिनदहाड़े सोने की अंगूठी ठग ली। घटना के बाद पीड़ित पत्रकार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में सामने आए ठग की तस्वीर के सहारे आरोपी की तलाश में लगी है।

बुधवार को प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार ललितेंद्र नाथ निवासी नाथनगर ज्वालापुर ने बताया कि वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अपने घर से हरिद्वार के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह विवेक विहार की तरफ मुड़े तभी एक व्यक्ति ने पीछे से उन्हें जीजा जी कहकर रोका और पैर छूकर कहा कि वह उनका साला है। इस पर उन्होंने अनभिज्ञाता जताई और कहा कि वह उसे नहीं जानते लेकिन उसने उन्हें बातों में उलझा लिया और कहा कि वह फूड इंस्पेक्टर है और ऋषिकेश से तबादला होकर हरिद्वार आया है। यह वह किराए पर मकान लिया है। मकान में पंडित पूजा कर रहे हैं। पंडित को सोने की अंगूठी देनी है और पास ही दुकान पर वजन कराने के बहाने से उनकी नीलम जड़ी सोने की अंगूठी उतरवा ली। इसके कुछ देर बाद ही वह व्यक्ति गायब हो गया।

ठगी का अहसास होने पर उन्होंने आसपास उसे ढूंढा। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है। पुलिस सीसीटीवी में नजर आ रहे शख्स की पहचान में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *