बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बीएचईएल में एक विशालकाय पेड़ के गिरने और उसकी चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भगत सिंह चौक के समीप स्थित गांधी पार्क के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक धराशाई हो गया। पेड़ की चपेट में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों आपस में बहनें बताई जा रही है। मृतक युवती की पहचान आंचल के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का नाम सोनिया बताया गया है।