बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ऋषिकेश पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को आईडीपीएल चौकी प्रभारी कवींद्र राणा मय टीम के चेकिंग पर थे। इसी बीच गोलचक्कर फायर सर्विस रोड के पास एक स्कूटी सवार पुलिस को देख वापिस भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा कर युवक को रोका। तलाशी में स्कूटी (UK14H-4845) में रखी 07.70 ग्राम स्मैक मिली।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनिल नाथ पुत्र अमरनाथ (42 वर्ष) निवासी सर्वहारानगर, काले की ढाल ऋषिकेश बताया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।