*मिजोरम,उड़ीसा की महिला टीमें जीती,महाराष्ट्र व झारखण्ड के बीच ड्रा
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत रोशनाबाद स्थित वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरूष वर्ग में उत्तराखंड व तमिलनाडु के बीच मैच बराबरी पर छूटा। जबकि पंजाब व यूपी जीते।

शुक्रवार को राष्ट्रीय खेलों में हॉकी महिला वर्ग में प्रथम मैच महाराष्ट्र एवं झारखण्ड के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र एवं झारखण्ड के मध्य मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ। द्वितीय मैच उत्तराखण्ड एवं मिजोरम के मध्य खेला गया जिसमें मिजोरम की टीम 4-0 से विजयी रही। मिजोरम टीम की तरफ से लालरामनघाकी मरीना ने 01, लालनेइहपुई ने 02 एवं लालथानटूलुन्गी ने 01 गोल किये। तृतीय मैच उड़ीसा एवं कर्नाटक के मध्य खेला गया जिसमें उड़ीसा ने 4-1 से विजय प्राप्त की। उड़ीसा टीम की तरफ से जीवन किशोरी टोपो ने 02 गोल, रश्मिता मिंज 01, इक्का प्रतिभा ने 01 गोल तथा कर्नाटक टीम की तरफ से अंजली द्वारा 01 गोल किया गया।

वहीं पुरूष वर्ग में प्रथम मैच उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के मध्य हुआ रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम 2-1 से विजयी रही। उत्तर प्रदेश से अरूण साहनी ने 01. शारदा नन्द तिवारी ने 01 एवं हरियाणा से मंदीप ने 01 गोल किया। द्वितीय मैच उत्तराखण्ड एवं तमिलनाडु के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबले में उत्तराखण्ड एवं तमिलनाडु के मध्य मैच 1-1 से ड्रा रहा। जिसमें उत्तराखण्ड से सूरज कुमार ने 01 गोल एवं तमिलनाडु से बी.पी. सोमन्ना ने 01 गोल किया।
तृतीय मैच पंजाब एवं मध्य प्रदेश के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने मध्य प्रदेश की टीम को 4-3 से हराया। पंजाब की टीम से प्रदीप सिंह ने 03 गोल, एवं रवनीत सिंह ने 01 गोल किये। वहीं मध्य प्रदेश की टीम से जमीर मोहम्मद ने 02 गोल एवं अली अहमद ने 01 गोल किया।

इस अवसर पर जिला क्रीडा अधिकारी शबाली गुरूंग, उपक्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रजापति कुकरेती,सहा० प्रशिक्षक शिखा बिष्ट , सहा० प्रशिक्षक दीपक जोशी,सहा० प्रशिक्षक अनुराग राठी, सौरभ पटवाल, विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी, खेल विभाग के विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।