बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र के बिजली महकमें के एक स्टोर से हुए बिजली के कई बड़े बंडल चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर उनका चालान कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिजेश कुमार शर्मा पुत्र राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी हरिलोक कॉलोनी ज्वालापुर हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विधुत भण्डार केन्द्र बैराज से कण्डेकटर एल्मुनियम के तार के 04 बंडल चोरी कर लिये गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करना शुरू किया। उप निरीक्षक निखिलेश बिष्ट के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मामले में आरोपी 2 लोगों रवि चौधरी पुत्र वीरपाल निवासी मीरानगर ऋषिकेश व यशू त्यागी पुत्र आनन्द प्रकाश त्यागी निवासी मालवीनगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किये गये एल्यूमिनियम तारो के 04 बण्डल बरामद कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।