*दिल्ली में रिक्शा चलाने लगा था।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। गिरोह बनाकर टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम देकर फरार हुआ 5 हजार का ईनामी 21 साल बाद पुलिस के हाथ चढ़ा। आरोपी को पुलिस यूपी के मुरादाबाद से दबोचकर लाई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11/3/2003 को गिरोह बनाकर टप्पेबाजी से लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका डालने के मामले में सूरज सहित 04 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में a मुकदमा दर्ज किया गया था। इन आरोपियों पर पुलिस ने धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भी लगाया। जिनमें सूरज के लगातार फरार रहने के चलते उस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। अब जाकर 21 साल बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। फरार सूरज गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना स्थान व वेश भूषा बदलकर जगह-जगह रह रहा था।
लबे अंतराल तक पुलिस संग आंखमिचौली खेलने वाले सूरज पुत्र सतपाल निवासी आदर्श कालोनी 23 पीएसी भातु लाईन थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद उ0प्र0 को आखिरकार शुक्रवार को पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद से धर दबोच लिया। आरोपी बेहद कम पढ़ा लिखा है। वर्तमान में इनामी बदमाश परिवार सहित दिल्ली में रह रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।