दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर धर्मनगरी में भाजपाइयों ने मनाया जश्न

Haridwar political

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर धर्मनगरी हरिद्वार में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। ढोल, नगाड़ों की थाप पर भाजपाई जमकर थिरके और मोदी मोदी के नारे लगाए।

आज शनिवार दिल्ली विधानसभा के नतीजों से 27 साल बाद भाजपा को मिली ऐतिहासिक पर जहां पूरे देश में भाजपाइयों में जश्न का माहौल है, वही धर्मनगरी हरिद्वार में भी भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर एकत्र होकर पटाखे फोड़े। मोदी मोदी के नारे लगाते भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितैषी नीतियों की जीत है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज की जीत ने दिल्ली को देश की विकास यात्रा में शामिल करने के रास्ते खोल दिए हैं।

इस अवसर पर जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, ओम प्रकाश जमदग्नि, डॉ जयपाल सिंह, योगेश चौहान, लव शर्मा, विकास तिवारी, अनु कक्कड़, अनिल अरोड़ा, दीपांशु विद्यार्थी, हीरा सिंह बिष्ट, तरुण नैयर, राजेश शर्मा, डॉ प्रदीप कुमार, राजकुमार अरोड़ा, सुभाष चंद, विशाल गर्ग आदि कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *