बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही में पुलिस ने कनखल क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 152 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी कनखल थाने का पूर्व हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल को क्षेत्र में एक नशा तस्कर द्वारा चरस सप्लाई की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर आरोपी क़ो बैरागी कैंप से दबोच लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 152 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
पूछताछ में पकड़े गए नशा तस्कर ने अपना नाम भोला पुत्र किशनचंद निवासी कुमारगढा थाना कनखल बताया। आरोपी के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमें दर्ज है। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।