*बाहरी एजेंसियों को कार्य सौंपा तो होगा विरोध।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। शहर के विकास कार्यों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं की प्राथमिकता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर भाजपा के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक पं नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त शैलेन्द्र नेगी से मिला। मुलाकात कर इस बाबत उन्हें एक पत्र भी सौंपा गया। जिसमें उन्होंने निकाय क्षेत्र के अन्तर्गत होने वाले कार्यों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को विकास का साक्षी बनाए जाने की मांग की।
पत्र में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा होने वाले तहसील एवं निकाय क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के लिए स्थानीय बेरोजगार युवाओं एवं स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में देखा गया कि बाहरी एजेंसियों से कार्य कराया गया जो संतोषजनक नहीं रहा। यदि इस बार भी स्थानीय युवाओं को नजरंदाज कर बाहरी एजेंसियों के ठेकेदारों को कार्य सौंपा गया, तो इसका पूर्ण रूप से विरोध किया जायेगा।
इस दौरान राधे जाटव, संजय कौशिक, राम सिंह पवार, राहुल व दिनेश आदि कई लोग मौजूद रहे।