बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत पुरुष एवं महिला वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न भार वर्ग के मुकाबले हुए। जिनमें
महिला वर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के 53 किग्रा भार वर्ग में महाराष्ट्र की स्वाति ने स्वर्ण पदक हासिल किया। रजत पदक एमपी की पूजा ने जीता जबकि कांस्य पदक गुजरात की हिनाबेन व हरियाणा की ज्योति को मिला। वहीं 57 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की तपस्या ने स्वर्ण, गुजरात की भाविका ने रजत जीता जबकि चंडीगढ़ की नीतू व महाराष्ट्र की अश्लेषा को कांस्य पदक मिला।
पुरुषों के कुश्ती मुकाबलों में 60 किग्रा ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में हरियाणा के साहिल ने गोल्ड अपने नाम किया, वहीं दिल्ली के शुभम ने सिल्वर जीता। जबकि एसएससीबी के प्रवेश व महाराष्ट्र के हितेश को ब्रॉन्ज हासिल हुआ। 74 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती में एसएससीबी के जयदीप को गोल्ड, महाराष्ट्र के आदर्श को सिल्वर मिला। ब्रॉन्ज मेडल दिल्ली के गौरव व कर्नाटक के रोहन ने जीता।
फ्री स्टाइल कुश्ती के 86 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली के मुकुल ने गोल्ड अपने नाम किया, वहीं हरियाणा के सचिन को सिल्वर व पंजाब के संदीप व गुजरात के अमन को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 130 किग्रा ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में उत्तराखंड के उत्तम ने स्वर्ण पदक झटका जबकि रजत पदक एसएससीबी के प्रेम को मिला। वही महाराष्ट्र के दिग्विजय व हरियाणा के अंकुश ने कांस्य पदक हासिल किया।