बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। देश से अपने ‘मन की बात’ के 119 वें संस्करण में पीएम मोदी ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन पर उत्तराखंड की तारीफ करते हुए कहा कि स्ट्राॅंग स्पोर्टिंग फोर्स के रूप में उत्तराखंड उभर रहा है।
रविवार को कनखल स्थित जगदगुरू आश्रम में सूबे के सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना। कार्यक्रम का काफी हिस्सा उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेेलों पर केंद्रित रखा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों के रोमांच का आनंद उठाया होगा। इस आयोजन ने देवभूमि के नए स्वरुप को पेश किया। उत्तराखंड अब देश में स्ट्राॅंग स्पोर्टिंग फोर्स के रूप में उभर रहा है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस बार उत्तराखंड 7वें स्थान पर रहा। यही तो पाॅवर ऑफ स्पोर्ट्स है, जो इंडिविजुअल और कम्युनिटीज के साथ-साथ पूरे राज्य का कायाकल्प कर देती है। इससे जहां भावी पीढ़ियां प्रेरित होती हैं, वहीं कल्चरल एक्सीलेंस को भी बढ़ावा मिलता है।