बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन के प्रयोग एवं गंदगी मिलने पर नगर निगम ऋषिकेश की टीम ने अभियान चलाकर चालान की कार्यवाही की। इस दौरान 11 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।

सोमवार को नगर निगम की ओर से वीरभद्र मार्ग एम्स रोड में सिंगल यूज प्लास्टिक/ पॉलीथिन एवं गंदगी को लेकर अभियान छेड़ा गया। इस दौरान कई दुकानों पर प्लास्टिक/ पॉलीथिन का प्रयोग करने व कई स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर 11 दुकानदारों के 100 रुपए से 1000 रुपए तक के चालान काटे गए। जिनसे कुल 4500 रुपए नगद जुर्माने के रूप में वसूला गया।
नगर आयुक्त शैलेन्द्र नेगी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन की रोकथाम के लिए की गई यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। ऋषिकेश शहर की स्वच्छता एवं अच्छी सेहत के लिए हम सभी नागरिकों से अपील करते है कि वह कपड़े व जूट के बैग व कागज की थैलियों का ही उपयोग करें।