बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र से हरिद्वार स्नान को आए दो परिवारों के गुम हुए कीमती बैग को ज्वालापुर पुलिस ने ढूंढ़कर लौटाया। जिसके बाद उक्त परिवारो ने पुलिस का आभार जताया।
पुलिस के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर एवं मुंबई महाराष्ट्र से शिवरात्रि के स्नान करने हरिद्वार आए 02 परिवारों का बैग स्नान करते समय कही खो गया था। जिसमें महंगे मोबाईल के अलावा आवश्यक दस्तावेज भी रखे थे। शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर दोनों बैग ढूंढ़कर उक्त परिवारों को लौटाया। बैग पाकर दोनों परिवारों ने पुलिस का आभार जताया।