ज्वालापुर में नशीली दवाएं व इंजेक्शन बेचते मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। एएनटीटफ की टीम के साथ मिलकर ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाएं व इंजेक्शन बरामद किए है। मौके से टीम ने स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचना मिली। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के निर्देश पर चौकी बाजार ज्वालापुर प्रभारी देवेन्द्र रावत, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी व एएनटीटफ टीम के उप निरीक्षक रणजीत सिंह तोमर के नेतृत्व वाली संयुक्त टीम ने सीतापुर अंडरपास के पास इंद्र मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। मौके से टीम ने 2063 नशीली गोलियां, 2400 कैप्सूल, 15 इंजेक्शन व प्रतिबंधित सिरप की 112 बोतलें बरामद की।

पूछताछ में बरामद दवाओं के बारे में मेडिकल स्टोर संचालक अवनेंद्र कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम कांगड़ी कोई जवाब नहीं दे पाया। आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *